Today Current affairs

Current affairs today 

24 jan 2021

23 jan के दिन नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी का जन्म हुआ था । उनकी 125 वीं जयंती भव्य रूप से मनाने केलिए सरकार और बाकी संस्थानों ने बहुत भव्य आयोजन किया गया था। बोस जी का जन्म 23 जनवरी 1897 को कटक ओडिशा में हुआ था। सांस्कृतिक मंत्रालय ने बोस जी की 125 जयंती पर पराक्रम दिन मनाने की घोषणा की । ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक जी ने कटक में नेताजी सुभाष चंद्र बोस टर्मिनल बनाने की योजना  रखी। यह योजना 11000 वर्ग मीटर में बनाया जाए गा । इसके लिए 65 करोड रुपए लागत आने की संभावना है । नेताजी बोस के  जयंती पर नवीन पटनायक जी ने यह योजना लाई ।  हावड़ा - कालका एक्सप्रेस का नाम बदलकर नेताजी एक्सप्रेस रखा गया  है । 
1939 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लैक की स्थापना की  । 1938 में हरिपुरा में 52 वे कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षतता बोस जी ने अच्छी तरह से निभाई । बॉस जी ने 1941 में बर्लिन  में इंडियन लीग की स्थापना की। नेताजी को नेताजी यह नाम एडोल्फ हिटलर ने दिया था । नेताजी कहते थे तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा। 18 अगस्त 1945 मैं इंडिया वापस आते समय नेताजी के विमान का  अपघात हुआ इसमें उनकी जान चली गई।

भारत के इतिहास में पहली बार यूनियन बजट की हार्ड कॉपी  बनाने की जगह वह सॉफ्ट कॉपी में यानी ऑनलाइन पेश किया जाएगा । यह भारत के इतिहास मे पहली बार हो रहा है। कोविड-19 के वजह से यह फैसला लिया है । फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण जीने ऑनलाइन यूनियन बजट नाम का ऐप लॉन्च किया है। इसमें 6 तरह के  बजट के बारे मे हर कोई पड़ सकता है । इसमें आप  सभी जानकारी ले सकते हैं  । 1 फरवरी को बजट अनाउंस किया जाएगा । फाइनेंस मिनिस्टर ने कहा था कि पिछले 100 साल में ऐसा वजट नहीं हुआ है । 

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने डीआरडीओ के साथ पार्टनरशिप की है । इसकी मदद से राजमार्ग परिवहन मैं बहुत अच्छी काम को तेजी आ सकती है । इसकी मदद से काम अच्छी तरह से विकसित होगा ।
संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है इस रिपोर्ट के अनुसार इससाल में सबसे ज्यादा लोग अमेरिका को पसंद किए हैं । देश में इस साल में  कुल 51 मिलियन  लोग अमेरिका घूमने गए हैं । यह आंकड़ा बहुत बड़ा है और दूसरे नंबर पर जर्मनी आता है । संयुक्त राष्ट्र के रिपोर्ट के अनुसार भारत के लोग दुनिया में सबसे ज्यादा हैं।
भगत के सबसे ज्यादा लोग यूएई में ,अमेरिका में और सऊदी अरब में काम करते हैं।

भारत के इतिहास में पहली बार किस राज्य ने जेल पर्यटन की घोषणा की है । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जीने इसकी घोषणा की है । 24 जनवरी को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पुणे स्थिति येरवडा जेल में यह योजना शुरु करेंगे। इसी जेल में महात्मा गांधी दो बार रहे थे।

‘मनोहर पाररिकर ऑफ़ रिरकॉडि’ नामक पुस्तक किसने लिखी हैं ?




... Answer is B)
वामन सुभा प्रभु जी ने पुस्तक लिखी हैं ।


2. 24 जनवरी को मनाये गए तीसरे "अंतरााष्ट्रीय शिक्षा दिवस 2021” का विषय क्या था?




... Answer is A)
covid 19 की वजसे शिक्षा में बहुत बदलाव हुए हैं।


3. ननम्न में से किस भारतीय गणितज्ञ को "माइकल एंड शिला हेल्ड पुरस्कार 2021" से किसे सम्मानिता किया गया है?




... Answer is A)
निखिल श्रीवास्तव और दो लोगों को ये पुरस्कार दिया गया । अन्या विजेता - एडम मार्कस (स्विजरलैंड) और डैननयल एलन स्पीलमैन (अमेरिका)

4. सुभाष चंद्र बोस के जन्म दिवस के अवसर पर हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने “नेताजी बस टर्मिनल " की आधारशिला रखी?




... Answer is C)
ओडडिा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक जी ने 11,000 वर्ग मीटर में 65 करोड़ रू. की लागत का इंटर स्टेट टर्मिनल प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी ।


5. किस एक्सप्रेस का नाम बदलकर “नेताजी एक्सप्रेस” रखा गया है।?




... Answer is A)
हावडा - कालका एक्सप्रेस का नाम बदलकर नेताजी एक्सप्रेस रखा गया हैं । उनकी 125 वी जयंती थी.


6. संयुक्त राष्ट्र की हालिया रिपोर्ट के अनुसार 2020 में किस देश को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है।




... Answer is A)
संयुक्त राष्ट्र की हालिया रिपोर्ट के अनुसार 2020 में अमेरिका को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। 51 मिलियन प्रवासी अमेरिका गये हैं।

7. युगांडा देश के लगातार छठी बार राष्ट्रपती कोन बने हैं?




... Answer is A)
योवेरी, युगांडा के 9वें राष्ट्रपती हैं और 1986 से लगातार राष्ट्रपति हैं।


8. महाराष्ट्र सरकार ने किस पर्यटन की सुरुवात कि हैं।




... Answer is A)
जेल पर्यटन कि सुरुवात कि हैं।


9. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (NHRC) के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?




... Answer is A)
2021 के नये अध्यक्ष ।

Comments

Popular posts from this blog

wireless headphone under 1000

Best Headphone On Amazon India

Best smartphone under 10000