Posts

Showing posts from January, 2021

Today current affairs 28 jan

 28 Jan 2021 Today important current affairs in hindi with quiz रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने  एक नए वेबसाइट का लांच किया इस वेबसाइट में हमें स्वतंत्रता के बाद दिए गए वीरता पुरस्कार और उन्हें प्राप्त करने वालों के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी इसके साथ राजनाथ सिंह जी ने एक वीरता पुरस्कार quiz कॉम्पिटिशन रखी है । इसके साथ एक ई पत्रिका लांच की है क्रीडा मंत्री किरेन रिजिजू को अस्थाई रूप से आयुष मंत्रालय का कार्यभार  सौंपा गया है। आयुर्वेद , योग और प्रकृतिक चिकित्सा राज्यमंत्री श्रीपाद येसो नाइक यूनानी सिद्ध और होम्योपैथी का गोवा में एक अस्पताल में युवराज इलाज चल रहा था। आयुष मंत्रालय की स्थापना 9 नवंबर 2014 में की गई थी इसका हेडक्वार्टर दिल्ली में है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश का ऑनलाइन युवा रेडियो स्टेशन शुरू किया है । रेडियो हिल्स यंगिस्तान का दिल नाम से पहला युवा ऑनलाइन रेडियो स्टेशन शुरू किया है महाराष्ट्र सरकार ने नागपुर के गोरेवाडा चिड़ियाघर का नाम बदल कर बाला साहब ठाकरे उद्यान रखा है। 23 जनवरी को बाला साहब ठाकरे जी का जन्मदिन था इस अवसर पर यह निर्णय ल

Today Current affairs 26 jan

Today important current affairs  आज 26 जनवरी भारत का गणतंत्र दिन आज के दिन किसान ट्रैक्टर आंदोलन ने दिल्ली की सीमा पर किसान और पुलिस के बीच भारी तनाव निर्माण हुआ। पुलिस ने किसानों को रोकने की कोशिश की लेकिन उनमें से कुछ किसानों ने अपने टैक्टर से पुलिस पर हमला बोल दिया । इसके प्रतिकार में पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया जब किसानों ने अपने टैक्टर से पुलिस पर हमला किया तब कुछ पुलिस वाले बहुत बुरी तरह से जख्मी हुए इसलिए पुलिस ने धुंवों के बम फेंके आंदोलन को शांत करने की कोशिश की । केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नई दिल्ली में कुछ जगह पर नेटवर्क और इंटरनेट सेवाएं बंद की इंटरनेट सेवाएं बंद करेने का कानून पहले से ही बनाया गया था । 26 जनवरी को किसानों द्वारा ट्रैक्टर रॅली की जाने वाली थी। इसलिए गृह मंत्रालय के द्वारा 3000 से 3500 सी आर पी एफ   राष्ट्रीय  राखीव दल को  तैनात  किया गया था । लेकिन बात तब बिगड़ी किसानों ने निश्चित किए गए मार्ग से जाने की वजह दूसरे मार्ग से जाना चाहा तब पुलिस ने समझाने की कोशिश की लेकिन किसानों ने उनकी बात नहीं मानी और अपने टैक्टर दिल्ली के अंदर घुसाने की कोशिश की और

Today Current affiers 26 jan

  25 jan 2021 Today Important current affairs day राष्ट्रीय बालिका दिन के अवसर पर हरिद्वार के रहने वाली 19 साल की लड़की श्रीस्ति गोस्वामी ने एक दिन उत्तराखंड का मुख्यमंत्री के पद संभाला है । इस  केलिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने परमिशन दी । 1 दिन के मुख्यमंत्री श्रीस्ति गोस्वामी उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी gairsain मैं अपना पदभार संभाला उन्होंने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और अटल आयुष्मान योजना का अवलोकन किया। Railway current affairs दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड बनाया है। छत्तीसगढ़ में वासुकी नाम की  3.5 किमी लंबी मालगाड़ी ने यह रेकॉर्ड बनाया है। इसमें 300 वैगन थी वासुकी  मालगाड़ी ने भिलाई स्टेशन और कोरबा स्टेशन की 227 किमी बीच  की दूरी सिर्फ 7 घंटे में पूरी की । इसके पहले य रिकॉर्ड भी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नाम था कुछ दिन पहले  सुपर एनाकोंडा और शेषनाग  इन दो मालगाड़ी के ऊपर यह रिकॉर्ड था इसकी लंबाई 2.8 किमी थी ।  Award current affairs प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार  2021 का पुरस्कार 21 राज्यऔर संघ शासित प्रदेश के 32 बच्चों को इस

Today Current affairs

Current affairs today  24 jan 2021 23 jan के दिन नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी का जन्म हुआ था । उनकी 125 वीं जयंती भव्य रूप से मनाने केलिए सरकार और बाकी संस्थानों ने बहुत भव्य आयोजन किया गया था। बोस जी का जन्म 23 जनवरी 1897 को कटक ओडिशा में हुआ था। सांस्कृतिक मंत्रालय ने बोस जी की 125 जयंती पर पराक्रम दिन मनाने की घोषणा की । ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक जी ने कटक में नेताजी सुभाष चंद्र बोस टर्मिनल बनाने की योजना  रखी। यह योजना 11000 वर्ग मीटर में बनाया जाए गा । इसके लिए 65 करोड रुपए लागत आने की संभावना है । नेताजी बोस के  जयंती पर नवीन पटनायक जी ने यह योजना लाई ।  हावड़ा - कालका एक्सप्रेस का नाम बदलकर नेताजी एक्सप्रेस रखा गया  है ।  1939 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लैक की स्थापना की  । 1938 में हरिपुरा में 52 वे कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षतता बोस जी ने अच्छी तरह से निभाई । बॉस जी ने 1941 में बर्लिन  में इंडियन लीग की स्थापना की। नेताजी को नेताजी यह नाम एडोल्फ हिटलर ने दिया था । नेताजी कहते थे तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा। 18 अगस्त 1945 मैं इंडिया वापस आ