Today Current affairs 26 jan

Today important current affairs

 आज 26 जनवरी भारत का गणतंत्र दिन आज के दिन किसान ट्रैक्टर आंदोलन ने दिल्ली की सीमा पर किसान और पुलिस के बीच भारी तनाव निर्माण हुआ। पुलिस ने किसानों को रोकने की कोशिश की लेकिन उनमें से कुछ किसानों ने अपने टैक्टर से पुलिस पर हमला बोल दिया । इसके प्रतिकार में पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया जब किसानों ने अपने टैक्टर से पुलिस पर हमला किया तब कुछ पुलिस वाले बहुत बुरी तरह से जख्मी हुए इसलिए पुलिस ने धुंवों के बम फेंके आंदोलन को शांत करने की कोशिश की । केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नई दिल्ली में कुछ जगह पर नेटवर्क और इंटरनेट सेवाएं बंद की इंटरनेट सेवाएं बंद करेने का कानून पहले से ही बनाया गया था । 26 जनवरी को किसानों द्वारा ट्रैक्टर रॅली की जाने वाली थी। इसलिए गृह मंत्रालय के द्वारा 3000 से 3500 सी आर पी एफ   राष्ट्रीय  राखीव दल को  तैनात  किया गया था । लेकिन बात तब बिगड़ी किसानों ने निश्चित किए गए मार्ग से जाने की वजह दूसरे मार्ग से जाना चाहा तब पुलिस ने समझाने की कोशिश की लेकिन किसानों ने उनकी बात नहीं मानी और अपने टैक्टर दिल्ली के अंदर घुसाने की कोशिश की और उसके बाद मामला खराब होता चला गया । इसलिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह जी ने अपने निवास स्थान पर अर्जेंट मीटिंग बुलाई इसमें दिल्ली पुलिस आयुक्त भी शामिल थे ।

Latest News

गुहा मंत्रालय ने कल पद्य पुरस्कार जाहिर किए गए । यह पुरस्कार समिति के अध्यक्ष राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद है । यह पुरस्कार कला, समाजसेवा, अभियंत्रिकी ,शैक्षणिक  ,खेल उद्योग , व्यवहार , साहित्य, औषध , विज्ञान , आदि। क्षेत्रों में पद्य पुरस्कार दिए जाते हैं । मार्च और अप्रैल में राष्ट्रपति द्वारा यह पुरस्कार दिए जाएंगे । पद्य पुरस्कार में भारतरत्न सबसे बड़ा पुरस्कार होता है। अविश्वसनीय काम केलिए दिया जाता है ।उसके बाद पद्मा विभूषण पुरस्कार दिया जाता है । किसी भी क्षेत्र में  विशेष कार्य के लिए पद्मा विभूषण पुरस्कार दिया जाता है । उसके बाद में  पद्मा भूषण पुरस्कार  यह पुरस्कार उच्च पद के विशेष सेवाओं के लिए दीया जाता है । ओर सबसे लास्ट में पद्मश्री पुरस्कार आता है । यह पुरस्कार किसी भी काम में विशेष कार्य के लिए दिया जाता है । इस साल कुल 119 लोगों को दिया गया है। इससाल भारत रत्न पुरस्कार किसी को भी नहीं दिया गया । 21 महिलाओं को पद्मा पुरस्कार दीया जाएगा इसके साथ में 10 विदेशी लोगों को यह पुरस्कार दिया जायेगा । और 16 लोगों को  मरणोपरांत दिया जाएगा । 7 लोगों को पद्म विभूषण दिया जाएगा इनमें जापान के शिंजो आबे को समाजसेवा  केेेलिए पद्म विभूषण पुरस्कार दिया जाएगा और 10 लोगों को पद्मभूषण पुरस्कार दिया जाएगा बाकी के 102 लोगों को पद्मश्री पुरस्कार ।


कल गणतंत्र दिन पर हमारे आर्मी ने , नौसेना, वायु सेना ने  परेड की लेकिन कल इसमें बांग्लादेश की सेना ने भी भाग लिया ।क्योंकि 1971 के युद्ध को 50 साल पूरे हो गए इसलिए भारत के सम्मान में बांग्लादेश के कुछ टुकड़ियों ने परेड में भाग लिया इसमें बांग्लादेश की ने  जल सेना और वायु सेना सैनिक भी शामिल थे । 1971 में बांग्लादेश के नौसेना ने पराक्रम दिखाते हुए दुश्मन के समुद्री बंदरगाह पर उनके 26 जहाज नष्ट किए इस मिशन को ऑपरेशन जैकपोट नाम दिया था । बांग्लादेश के वायु सेना ने भारत के दीमापुर से उड़ान लेते हुए किलो फ्लाइट नाम की जगह दुश्मन पर सफलतापूर्वक 50 हमले किए गए ।

Today Quiz

1.भारत किस देश को कोरोना की पांच लाख दवाइयां देगा?




... Answer is C)
भारत अफगानिस्तान को कोरोना की पांच लाख वैक्सीन देगा वह भी मुफ्त । भगत ने सिर्फ अफगानिस्तान को नहीं बाकी और भी देशों को वैक्सीन दी है । उसमें बांग्लादेश, नेपाल, मालदीव , और अन्य देश आते हैं ।


2. इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सेक्टर में वर्ल्ड की सबसे बड़ी कंपनी कौन बनी?




... Answer is A)
टाटा कंसलटेंसी सर्विस यह दुनिया की सबसे बड़ी इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी बनी । कंपनी का मार्केट केपीटलाइजेशन 169.25 निकल कर आ रहा है । इसके साथ टाटा कंसल्टेंसी सर्विस भारत की सबसे बड़ी कंपनी बन चुकी है । टीसीएस ने रिलायंस इंडस्ट्री को पीछे छोड़ कर सबसे बड़ी कंपनी बनी ।


3. अंतरराष्ट्रीय सीमा शुल्क दिन कब मनाया गया ?




... Answer is B)
26 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय सीमा शुल्क दीन मनाया जाता है। इसकी शुरुआत w.t.o. ने वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन ने की।

4. पंजाब सरकार ने जलियनवाला बाग शताब्दी स्मारक पार्क कहां उभारने घोषणा की ?




... Answer is A)
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह जीने अमृतसर में जलियनवाला बाग़ शताब्दी स्मारक बनाने की घोषणा की । यह स्मारक 4000 स्क्वायर मीटर से भी बड़ा होगा।


5. केंद्र सरकार ने किसके नाम पर वार्षिक आपदा प्रबंधन पुरस्कार शुरू किए ?




... Answer is C)
भारत सरकार द्वारा वार्षिक आपदा प्रबंधन पुरस्कार सुभाष चंद्र बोस जिनके नाम से शुरू किया है ।


6. आकाश NG मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किसने किया ?




... Answer is A)
DRDO ने सफलतापूर्वक ओडिशा राज्य में आकाश NG इस मिसाइल का प्रशिक्षण किया यह मिसाइल surface to air अटैक के लिए बनाई गई है। यह मिसाइल आकाश मिसाइल का विकसित मिसाइल है ।

7. नितिन गडकरी जी ने पुराने वहनों पर कौन सा टैक्स को लगाने की मंजूरी दी है?




... Answer is A)
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी ने पुराने वाहनों पर ग्रीन टैक्स लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है ।


8. राष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ चुनाव आचरण पुरस्कार के लिए किसे चुना गया?




... Answer is A)
यह पुरस्कार चुनाव के टाइम में अच्छी तरह से चुनाव पार करने के लिए दिया जाता है इससाल यह पुरस्कार मेघालय को मिला।


9. किस ने आयुष्मान CAPF योजना को लांच किया ?




... Answer is A)
अमित शाह जी ने इस योजना को लांच किया । इस योजना के अंतर्गत पुलिस कर्मचारियों को भारत के 24000 अस्पतालों में मुफ्त में उपचार मिलेंगे। इस योजना का लाभ उनके परिवार वालों को भी होगा ।

10. वैश्विक जलवायु सूचकांक 2021 के अनुसार भारत कितने स्थान पर आता है?




... Answer is C)
वैश्विक जलवायु सूचक के अनुसार भगत सातवें पायदान पर आता है । यह सूची जर्मनी में स्थित एक एनजीओ प्रकाशित करता है । पहले पायदान पर ज़िम्बाब्वे आता है। 2020 में भारत इसमें पांचवें क्रम पर था ।

Comments

Popular posts from this blog

wireless headphone under 1000

Best Headphone On Amazon India

Best smartphone under 10000