Today Current affiers 26 jan

 

25 jan 2021

Today Important current affairs day

राष्ट्रीय बालिका दिन के अवसर पर हरिद्वार के रहने वाली 19 साल की लड़की श्रीस्ति गोस्वामी ने एक दिन उत्तराखंड का मुख्यमंत्री के पद संभाला है । इस  केलिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने परमिशन दी । 1 दिन के मुख्यमंत्री श्रीस्ति गोस्वामी उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी gairsain मैं अपना पदभार संभाला उन्होंने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और अटल आयुष्मान योजना का अवलोकन किया।

Railway current affairs

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड बनाया है। छत्तीसगढ़ में वासुकी नाम की  3.5 किमी लंबी मालगाड़ी ने यह रेकॉर्ड बनाया है। इसमें 300 वैगन थी वासुकी  मालगाड़ी ने भिलाई स्टेशन और कोरबा स्टेशन की 227 किमी बीच  की दूरी सिर्फ 7 घंटे में पूरी की । इसके पहले य रिकॉर्ड भी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नाम था कुछ दिन पहले  सुपर एनाकोंडा और शेषनाग  इन दो मालगाड़ी के ऊपर यह रिकॉर्ड था इसकी लंबाई 2.8 किमी थी । 

Award current affairs

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार  2021 का पुरस्कार 21 राज्यऔर संघ शासित प्रदेश के 32 बच्चों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है । सरकार द्वारा यह पुरस्कार बच्चों को दिया जाता है । इसमें बच्चों के सामाजिक सेवा , खेल , शिक्षा कला और  बहादुरी और ऐसे असाधारण कार्य करने वाले बच्चन को यह पुरस्कार प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार दिया जाता है ।

भारत में हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिन मनाया जाता है । इसका मुख्य कारण है कि युवा मतदाताओं को उनकी पहचान के बारे मे जागरूक करना है । इसकी मदद से युवा मतदाताओं में उत्साह और देश केलिए जागरूकता निर्माण करना हेतु है । ‘Making Our Voters Empowered, Vigilant, Safe and Informed’ यह इससाल का उद्देश्य है। आज 25 जनवरी के दिन इस मतदातादीन को 11 साल पूरे हो जाएंगे । अभी भारत के चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा जी है।

 25 जनवरी को भारत सरकार द्वारा एक महत्वपूर्ण दिन मनाया जाता है। वह है पर्यटन दिन पर्यटन एक किसी भी देश की अर्थव्यवस्था केलिए  बहुत बड़ा और महत्वपूर्ण व्यवसाय है ।लोगों में पर्यटन के बाबत मैं जागरूकता करने के लिए भारत सरकार द्वारा 25 जनवरी को पर्यटन दिन मनाया जाता है। सरकार चाहती है कि लोगों को पर्यटन के विविध अंग के बारे में पता चले जैसे कि सामाजिक पर्यटन , ऐतिहासिक पर्यटन ,शैक्षणिक पर्यटन , आदि।

International current affairs 

मंगोलिया के प्रधानमंत्री  खुरलसुख उखना जिने प्रधानमंत्री का इस्तीफा दिया है । इसी के साथ उन्होंने अपने मंत्रिमंडल को बर्खास्त किया है । कोविड-19 की वजह से उन्हें बहुत सारे प्रॉब्लम का सामना करना पड़ा इसके लिय उन्होंने सरकार के खिलाफ बहुत सारा  किया और उसके बाद अपने पूरे टीम के साथ इस्तीफा दिया । इसके लिए अभी चुनाव चल रहा है। 

कोरोनावायरस की वजह से चाइना का व्यापार बहुत ज्यादा बधा है इसलिए 2020 में चाइना ने सबसे बड़े चालू खाते के अवधेश के साथ चाइना ने जर्मनी को पीछे छोड़ कर 310 बिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया है । कोरोना के कारण इलेक्ट्रॉनिक और वस्तुओं की माँग बढि है इसका फायदा चाइनीस चालू खाते को हुआ है । इसमें 635 बिलियन डॉलर के अमेरिका नंबर एक पर है ।

State current affairs

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश स्थपना दिनी युवाओं केलिए एक इंफॉर्मेशन ऐप लॉन्च किया है। उत्तर प्रदेश का 71 स्थापना दिन है । उद्योगम सारथी ऐप नाम है। यह एप्प की मदद से  केंद्र ओर राज्य सरकार के विभिन्न विभागो में किसी भी जगह व्यापार के बारे में इस ऐप पर इंफॉर्मेशन मिलेगी । इस ऐप के तहत वन डिस्ट्रिक्ट  वन प्रोडक्ट की योजना है ।   इस ऐप की मदद से युवाओं को व्यवसाय केलिए मदद होगी ।

Today quiz

 
1. राष्ट्रीय बाल पुरस्कार कितने बच्चों को मिला है ?




... Answer is A)
32 बच्चों को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार दिया है। यह पुरस्कार उनके साहस के लिए दिया गया है ।


2. भारतीय पर्यटन दिन कब मनाया जाता है?




... Answer is A)
25 जनवरी को भारतीय पर्यटन दिन मनाया जाता है । भारत के लोगों को पर्यटन के बारे में जागरूक करने के लिए पर्यटन दिन भारत सरकार द्वारा मनाया जाता है।


3. उत्तर प्रदेश सरकार ने युवाओं केलिए कौन सा ऐप्प लॉन्च किया है ?




... Answer is B)
उद्धयम सारथी ऐप की मदद से उत्तर प्रदेश के युवा अपना व्यवसाय बढ़ा सकते हैं

4. हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दीया?




... Answer is A)
मंगोलिया के प्रधानमंत्री खुरलसुख उखना जी ने इस्तीफा दिया । covid 19 की बजसे सरकार अच्छी तरह से काम नहीं किया । मंगोलिया में राष्ट्रअध्यक्ष प्रमुख होता है।


5. राजस्थान की सीमा पर कौन सा ऑपरेशन शुरू हुआ है ?




... Answer is A)
राजस्थान की सीमा पर ऑपरेशन सर्द हवा शुरू किया है ।


6. चीन ने करंट अकाउंट सरप्लस में किस देश को पीछे छोड़ा है ?




... Answer is C)
चीन ने कोरोना काल मैं जर्मनी को पीछे छोड़ कर 310 बिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया है ।

7. Space X कंपनी ने एक ही रॉकेट पर कितने उपग्रह लांच करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया?




... Answer is A)
Space X कंपनी ने 143 उपग्रह लॉन्च कर के वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया । इसके पहले यह रिकॉर्ड भारतीय स्पेस एजेंसी इस IRSO के नाम था । IRSO ने 108 उपग्रह एक रॉकेट में लॉन्च किए थे ।


8. सृष्ठी गोस्वामी किस राज्य की 1 दिन की मुख्यमंत्री बनी थी?




... Answer is D)
सृष्टि गोस्वामी उत्तराखंड राज्य की 1 दिन की मुख्यमंत्री बनी थी। राष्ट्रीय बालिका दिन के अवसर पर वह मुख्यमंत्री बनी थी ।


9. हाल ही में किस राज्य सहकारी ने विविध परीक्षाओं के लिए मुफ्त क्लासेस की योजना शुरू की है




... Answer is A)
उत्तर प्रदेश सरकार ने परीक्षाओं के लिए फ्री क्लासेस की नई योजना शुरू की है । योजना का नाम ABHYUDAYA है ।

10. विशेष कोविड-19 जागरूकता योजना का उद्घाटन किसने किया?




... Answer is C)
जी किशन रेड्डी जी ने इस योजना का उद्घाटन किया है ।

Comments

Popular posts from this blog

wireless headphone under 1000

Best Headphone On Amazon India

Best smartphone under 10000