Today current affairs 28 jan

 28 Jan 2021

Today important current affairs in hindi with quiz

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने  एक नए वेबसाइट का लांच किया इस वेबसाइट में हमें स्वतंत्रता के बाद दिए गए वीरता पुरस्कार और उन्हें प्राप्त करने वालों के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी इसके साथ राजनाथ सिंह जी ने एक वीरता पुरस्कार quiz कॉम्पिटिशन रखी है । इसके साथ एक ई पत्रिका लांच की है

क्रीडा मंत्री किरेन रिजिजू को अस्थाई रूप से आयुष मंत्रालय का कार्यभार  सौंपा गया है। आयुर्वेद , योग और प्रकृतिक चिकित्सा राज्यमंत्री श्रीपाद येसो नाइक यूनानी सिद्ध और होम्योपैथी का गोवा में एक अस्पताल में युवराज इलाज चल रहा था।

आयुष मंत्रालय की स्थापना 9 नवंबर 2014 में की गई थी इसका हेडक्वार्टर दिल्ली में है।


हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश का ऑनलाइन युवा रेडियो स्टेशन शुरू किया है । रेडियो हिल्स यंगिस्तान का दिल नाम से पहला युवा ऑनलाइन रेडियो स्टेशन शुरू किया है


महाराष्ट्र सरकार ने नागपुर के गोरेवाडा चिड़ियाघर का नाम बदल कर बाला साहब ठाकरे उद्यान रखा है। 23 जनवरी को बाला साहब ठाकरे जी का जन्मदिन था इस अवसर पर यह निर्णय लिया अभी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री या नी बाला साहब ठाकरे के पुत्र उद्धव ठाकरे है। महाराष्ट्र के इतिहास में बालासाहेब ठाकरे जिन का बहुत बड़ा योगदान है। बालासाहब ठाकरे ने शिवसेना पार्टी की  स्थापना कि थी ।


मार्सेलो रेबेलो डी सोसा फिर बनेंगे पुर्तगाल के राष्ट्रपति बने। पुर्तगाल के वर्तमान राष्ट्रपति मार्सेलो रेबेलो डी सोसा ने 2021 के चुनाव में शानदार जीत हासिल की उनकी सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ने बहुमत हासिल किया है । पीछली बार ओ  9 मार्च 2016 को राष्ट्रपति बने थे और अब 9 मार्च 2021 को फिर से पुर्तगाल के राष्ट्रपति बनेंगे । 


राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने PANKH अभियान  इस योजना के अंतर्गत बालिकाओं के सशक्तिकरण और भविष्य के लिए इस योजना कार्य होगा । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत 25000 से भी ज्यादा लड़कियों को छात्रवृत्ति देने की घोषणा की है । 


एक्सप्रेस वे के पास दो हवाई पट्टी बनाने वाला उत्तर प्रदेश भारत का एक मेव राज्य है । उत्तर प्रदेश सरकार  ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर कुरीभर के पास दो 3300 द मीटर लंबी हवाई पट्टी बनाई है । यह हवाई पट्टी का उपयोग आपातकालीन स्थिति में  किया जाता है । इमरजेंसी लैंडिंग या भारतीय वायु सेना के फाइटर  एरोप्लेन उपयोग करेंगे । इसके उपयोग से भारतीय वायु सेना के आगरा एयरबेस को बहुत ज्यादा फायदा होगा । लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर वैसे ही एक हवाई पट्टी बनाई गई है इस हवाई पट्टी पर एयर फोर्स के सुखोई 30 , जैगवार जैसे अनेक फाइटर जेट उतारने के लिए उपयोग कर चुके हैं । हवाई पट्टी का उपयोग करके एयर फोर्स पाकिस्तान और चीन के खिलाफ फास्ट एक्शन ले सकता है । उत्तर प्रदेश सरकार सभी एक्सप्रेस वे को आपस में जुड़ना चाहती है । 


Today quiz


1. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लांच की हुई नई वेबसाइट में हमें किस प्रकार की इंफॉर्मेशन मिलेगी?




... Answer is A)
राजनाथ सिंह ने शुरू की नई वेबसाइट में हमें वीरता पुरस्कार और उसे पाने वालों के बारे में इंफॉर्मेशन मिलेगी।


2. क्रीडा मंत्री किरेन रिजिजू को अस्थाई रूप से कौनसा मंत्रालय दिया गया हैं?




... Answer is C)
युवा अफेयर्स एंड क्रीडा मंत्री किरेन रिजिजू जिनको अस्थाई रूप से आयुष मंत्रालय का करोभार सोपा गया है ।


3. हिमाचल प्रदेश के मुख्य मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जी ने कौन सा ऑनलाइन रेडियो स्टेशन शुरू किया है ?




... Answer is A)
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जी ने युवा के लिए ऑनलाइन रेडियो स्टेशन की शुरुवात की है।

4. महाराष्ट्र सरकार ने गोरेवाडा स्थित राष्ट्रीय अभयारन का नाम बदलकर क्या रखा है?




... Answer is B)
महाराष्ट्र सरकार ने 23 जनवरी को बालासाहेब ठाकरे के जन्मदिन पर गोरेवाडा स्थित अभयारन का नाम बदल कर बालासाहेब ठाकरे रखा गया है।


6.पुर्तगाल के फिर से राष्ट्रपति कौन बने ?




... Answer is B)
पुर्तगाल के मार्सेलो रेबेलो डी सोसा फिर से दोबारा राष्ट्रपति बने 2016 में उन्होंने शुरुआत की थी और अब 9 मार्च 2021 में दूसरे कार्य को शुरुआत करेंगे।


6. राष्ट्रीय बाल दिन के अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने कौन सी योजना का आरंभ किया ?




... Answer is B)
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने बालियों के लिए एक नई योजना का आरंभ किया है।

7. एक्सप्रेस वे के पास दो हवाई पट्टियां होने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा है?




... Answer is A)
उत्तर प्रदेश भारत का पहला और एक मेव दो हवाई पट्टी या एक्सप्रेसवे के पास होने वाला राज्य बना । इन हवाई पट्टी याओं का फायदा भारतीय वायु सेना पाकिस्तान और चीन के खिलाफ करेगी । और इमरजेंसी लैंडिंग में उपयोगी की जाएगी।


8. 51 वा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया कहां संपन्न हुआ?




... Answer is A)
51 वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया गोवा में कल संपन्न हुआ।


9. किस राज्य सरकार ने सार्वजनिक वाहनों में जीपीएस और पैनिक बटन अनिवार्य किया है ?




... Answer is C)
छत्तीसगढ़ सरकार ने सार्वजनिक वाहनों में जीपीएस और पैनिक बटन लगाना अनिवार्य किया है। इसके मदद से सुरक्षा में फायदा होगा ।



Comment any questions in comment box

Comments

Popular posts from this blog

wireless headphone under 1000

Best Headphone On Amazon India

Best smartphone under 10000